“Oppo का यह 5G फोन अपने शानदार फीचर्स के साथ लोगों को मोहित कर रहा, और अब मिल रहा है 28% की छूट!”

Oppo F21s Pro 5G: वर्ष 2024 में अगर आप 5G फोन की खरीदारी की सोच रहे हैं, जो कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है, तो Oppo F21s Pro 5G फोन को जरूर देखें। इसमें 8GB रैम और 64 MP प्राइमरी कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है। इसके साथ, फ्लिपकार्ट सेल में इस पर 28% की छूट भी चल रही है। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और छूट की विस्तार से जानकारी।

Oppo F21s Pro 5G फ़ोन में आने वाले सभी फीचर्स

Oppo F21s Pro 5G फोन में 4500 mAh की बड़ी बैटरी है जो 10-12 घंटे तक चलती है। फोन को 0 से 31% तक 15 मिनट में और 0 से 100% तक 63 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

  • इसमें 6.43 इंच का Super Amoled डिस्पले है जिसमें Schott Xensation Glass प्रोटेक्शन और 600 Nits की पीक ब्राइटनेस है।
  • कैमरा सेटअप में ट्रिपल कैमरा है – 64 MP +2 MP +2 MP रीयर कैमरा और 16 MP फ्रंट कैमरा।
  • यह एंड्रॉयड 12 पर चलता है और स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर, 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Oppo F21s Pro 5G फ़ोन की 28% की छूट के पश्चात कीमत

Oppo F21s Pro 5G फोन की वास्तविक कीमत 31,999 रुपए है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में इसे 28% के डिस्काउंट पर मात्र 22,769 रुपए में खरीदा जा सकता है।
अगर बजट कम है तो आप EMI ऑप्शन पर इसे खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआती EMI मात्र 801 रुपए से है। यह EMI आपको 24 से 36 महीने तक उपलब्ध हो सकती है।

Also Read :-

Honor Watch GS 4 Price in India: 14 दिन के बैटरी लाइफ के साथ आता है ये स्मार्टवाच!

Upcoming Smartphones April 2024 – Launch Date Price & Specifications

वेलकम to Tazatrendynews मेरा नाम अविनाश तिवारी है । मे इस न्यूज आर्टिकल Ka क्रिएटर हू।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment