Taza Trendy News

Ajay Devgn Raid 2: अजय देवगन की ‘रेड 2’ में ‘इस’ एक्टर की एंट्री; सस्पेंस-थ्रिलर ‘Raid 2’ में बनेंगे विलेन

Ajay Devgn Raid 2: रेड 2’ फिल्म की वजह से बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन इन दिनों चर्चा में हैं। जल्द ही इस फिल्म को रीलीज किया जायेगा। लेकिन इस फिल्म में एक्टर रितेश देशमुख भी हमे डेकने मिलेंगे। रेड 2 मे वो विलन के रोल में हमें देखने मिलेंगे।

रेड 2 मूवी का ट्रेलर रीलीज होने के बाद से ही यह मूवी चरचे मे थी लेकिन अब इस मूवी का फेला पिक्चर लॉन्च करते ही दर्शकों मे इस मूवी को लेके और भी उत्सुकता बढ़ गई है। रेड 2 मूवी मे हमे अजय देवगन के साथ वाणी कपूर भी देखने को मिलेंगी जो की अहम भूमिका को अदा करेंगी। इस मूवी मे विलेन के नाम पर भी मोहर लग गई है।

Ajay Devgn Raid 2
__________Ajay Devgn Raid 2

2018 में रिलीज़ है रेड मूवी उन दिनों काफी चरचे मे थी। अजय देवगन की फैली रैड मूवी उन दिनों दर्शकों को काफी पसंद आई। तब से ही फैन्स इस मूवी के दूसरे पार्ट का इंतज़ार करें थे। रेड 2’ के माध्यम से अजय देवगन दर्शकों का  भ्रष्ट, करप्ट लोगो के रूप मे सिक देंगे।

Ajay Devgn Raid 2 – अजय देवगन की ‘रेड 2’ में रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में नजर आएंगे!

 

____________Ajay Devgn Raid 2

‘रेड 2’ मूवी मे विलन का हुआ खुलासा अब रितेश देशमुख विलन के अहम भूमिका रोल प्ले करेंगे। रितेश देशमुख द्वारा विलन का रोल करते हुऐ फैन्स में एक उत्सुकता बनी हुई है।

रे 2’ की शूटिंग हशुरूर

जय देवगण की रेड 2’ मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है।(Ajay Devgn Raid 2) ki शूटिंग मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेष और राजस्थान मे पुरी हो गई है। इस फिल्म को निर्देश राजकुमार गुप्ता कर रहें है। कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक इस फिल्म का बैनरी ट्सेरीज दुवारनिर्माण कर रहें है। रेड मूवी फैले पार्ट की तरह मूवी का दूसरा पार्ट “रेड 2” भी दर्शको को काफी पसंद आने वाला है।

Raid 2 Release Date – कब रिलीज होगी ‘रेड 2’?

एक और केस को सुलझाने के लिए आयआरएस ऑफिसर अमय पटनायक वापस आ गया है। अभिषेक पाठक ने सोशल मीडिया पर ‘रेड 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए ये लिखा है। 15 नवंबर को होजाइया तैयार क्युकी यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रीलीज की जा रही है।

Read More :-

राखी सावंत की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी; कोर्ट का गिरफ्तारी से पहले जमानत देने से इनकार

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 1: बॉक्स आफिस पे पहले ही दिन लपेटे इतने करोड़ !

 

Exit mobile version