Popular 5G Smartphone: दोस्तों,2024 मे आ चुका है। और यदि अब तक पुराने 4G स्मार्ट फोन्स यूज करे है तो आपके लिए कुशकब्री है। Republic Day सेल आ गाया है। जहा आपको मिलेगा oppo, Vivo, Mi ,Oneplus जैसे अन्य ब्रांड्स के 5G फोन्स जो की सस्ते प्राइस में। ये सेल बिलकुल भी लिमिटेड टाइम के लिए है। और इनके स्टॉक्स भी कुछ ही बचे है। आप यह सब फोन्स को EMI पे भी खरीद सकते है। आइए जानते है इनके प्राइस और फीचर्स।
Best Phone Under Rs.20,000
Redmi Note 13
Redmi Note 13 इस 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ ही 1000 Nit Peak Brightness के साथ ही 120Hz रिफ्रैश रेट मिलता है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही Octa-Core Mediatek 6080 चिपसेट का सपोर्ट है।
Samsung Galaxy A15
गैलेक्सी A15 5G में 8GB Ram और VDIS (वीडियो डिजिटल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 50MP ट्रिपल कैमरा सपोर्ट है। इस फोन मे 13MP का फ्रंट कैमरे है। 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और ट्रिपल रियर कैमरा कॉन्फ़िगरेशन में 2MP मैक्रो शूटर और शामिल है। इस फोन मे 5000mAh की बडी बैट्री दी है जिसे चार्ज करने के लिया 25waat चार्जर भी दिया गया है। इस फोन मे एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट दिया है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
OnePlus के इस फोन मे 8GB रेम के साथ इस फोन मे 6.72 इंच का डिस्प्ले के साथ ही ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है।इस फोन मे 108 MP बैक कैमरा सपोर्ट मिलता है और इसके साथ इस फोन मे 5000mAh की बडी बैट्री मिलती है जिसे चर्ज करने के लिया 67Waat Fast चार्जर कंपनी देती है।
Realme 11 5G
Realme 11 5G दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB मे आता है।120Hz रिफ्रैश रेट के साथ ही 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 1080×2400 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। Realme के अपने Realme UI ओवरले के साथ अनुकूलित किया गया है। जो एंड्रॉयड वर्शन 13 पे रन करता है। Realme 11 5G मे ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर है।
Note:- ये सारे फोन्स बजट फ्रेंडली प्राइसेज मे मिलेंगे ऑफर मे और अच्छी 40 से 60 एफपीएस की Gaming करवाने की छमता रखते है।