Captain Miller box office collection Day four: बॉक्स ऑफिस पर कैप्टन मिलर ने कमाए इतने करोड़ !

Captain Miller box office collection: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Captain Miller box office collection) के बारे में चर्चा करेंगे. यह एक बहु प्रशिक्षित फिल्म है. इस फिल्म का दर्शक बड़े लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे. धनुष की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. दक्षिण भारत से लेकर पैन इंडिया लेवल तक उनके चाहने वाले फैले हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म में भी भाग लिया था. उनकी इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा था. फिलहाल उनकी कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है.

Captain Miller box office collection
Captain Miller box office collection

उनकी इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. इस फिल्म में एक बेहतरीन कहानी को बड़े ही रोचक तरीके से पेश किया जा रहा है. हालांकि धनुष ने अपनी इस फिल्म का ज्यादा प्रचार प्रसार नहीं किया था. अब सब की निगाहें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स ऐसा भी दावा करती है कि यह फिल्म (Captain Miller box workplace series) अच्छी खासी कमाई कर सकती है।

Captain Miller box office collection
Captain Miller box office collection

Captain Miller Box Office collection Day Four 

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन ₹ 6.50 Cr की कमाई की

Captain Miller Box Office Collection Day three

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 7.forty five Cr की कमाई की है।

 

Captain Miller Box Office collection Day 2

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुसरे दिन ₹ 6.75 Cr की कमाई की है।

 

Captain Miller Box Office collection Day 1

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ₹ eight.7 C की कमाई की है.

Captain Miller box office collection
Captain Miller box office collection

Captain Miller में हमें एक बेहतरीन कहानी को रोचक तरीके से दिखाया जा रहा है. इस फिल्म में लीड रोल में दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता धनुष दिख रहे हैं. धनुष के इस फिल्म की प्रचार प्रसार अधिक मात्रा में नहीं की गई है. इसका असर उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Captain Miller box Office Collection) पर दिख सकता है. कई विशेषज्ञों का ऐसा भी कहना है कि बिना प्रचार प्रसार के ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस करने में सफल होगी. धनुष की लोकप्रियता इस बात का जीता जागता सबूत है कि उनकी फिल्मों को पैन इंडिया लेवल पर पसंद किया जाता है.

Related Posts:-

Fighter Trailer Out: “दिल आसमान के नाम और जान देश के नाम”; ऋतिक-दीपिका का ‘फाइटर’ ट्रेलर रिलीज़

Ajay Devgn Raid 2: अजय देवगन की ‘रेड 2’ में ‘इस’ एक्टर की एंट्री; सस्पेंस-थ्रिलर ‘Raid 2’ में बनेंगे विलेन

वेलकम to Tazatrendynews मेरा नाम अविनाश तिवारी है । मे इस न्यूज आर्टिकल Ka क्रिएटर हू।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment