Site icon Taza Trendy News

Nupur Shikhare Total assets: आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे हैं करोड़ों के मालिक!

Nupur Shikhare Total assets

Nupur Shikhare Total assets: आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे हैं करोड़ों के मालिक!15 January 2024 by Deepak Singh बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी करके हमेशा के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं। आपको बता दूं की शादी 12 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था,लेकिन इस शादी का रिसेप्शन पार्टी अभी भी मुंबई में जारी है। फिलहाल अभी सोशल मीडिया पर नूपुर और आयरा की शादी की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दूं कि नुपुर शिखरे और आयरा खान क्रिश्चियन रीति रिवाज से इस शादी के रस में को पूरा किया इस शादी के फंक्शन में आएगा। आयरा खान ने व्हाइट कलर का गाउन पहना था, जिसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। बेटी की शादी के फंक्शन में अभिनेता आमिर खान भी किसी दूल्हे से काम नहीं दिख रहे थे उन्होंने भी जबरदस्त आउटफिट कैरी किया हुआ था, जो कि उन पर काफी ज्यादा जच रहा था।

लेकिन इन दिनों आमिर खान के फैंस के मन के एक सवाल चल रहा है, कि आखिर उनके दामाद की क्या संपत्ति (Nupur Shikhare Total assets) है? उनके पास कितने पैसे हैं। यदि आप भी इस सवाल का जवाब जनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरु करते हैं।

Nupur Shikhare Total assets

Nupur Shikhare Total assets

आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि नुपुर (Nupur Shikhare Total assets) शिखरे एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। आमिर खान की बेटी आयरा खान अब मिडिल क्लास की बहू बन चुकी है। आमिर के दामाद नूपुर सीखने की प्रॉपर्टी लगभग 8.2 करोड़ है। प्रॉपर्टी के मामले में नूपुर शिखरे अपने ससुर जी आमिर खान से काफी पिछड़े हुए हैं।

___Nupur Shikhare Bio

खबरों की माने तो आमिर खान 2000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। प्रॉपर्टी कम होने के बावजूद भी आमिर खान ने अपनी बेटी का हाथ नूपुर के हाथ में ही दे दिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूपुर शिखरे लगभग 8.2 करोड़ के प्रॉपर्टी के मालिक हैं। मुंबई में नूपुर का खुद का अपना फ्लैट भी है, नूपुर शिखरे जाने माने फिटनेस ट्रेनर है, उनके क्लाइंट लिस्ट में आमिर खान से लेकर कई सारे बड़े सितारे भी शामिल हैं।

 

Nupur Shikhare और Ira की Khan Romantic कहनी 

आपको बता दूं कि नूपुर और आयरा के लव स्टोरी की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान हुई थी। नवंबर 2022 में दोनों ने सगाई कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आयरा खान की टोटल नेट वर्थ 4.9 करोड़ की है। ऐसे में आर खान और नूपुर की टोटल कमाई 13.1 करोड़ हैं।

______Nupur Shikhare Wedding

आमिर खान की बेटी आयरा तब सुर्खियों में आई जब उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की थी। इस खबर को सुनने के बाद ज्यादातर सच में पड़ गए थे, कि आखिर एक सुपरस्टार की बेटी डिप्रेशन में क्यों चली गई है? आयरा ने अपने संघर्ष की कहानी दुनिया को सुनाई जो कि लोग काफी ज्यादापसंद की थी।

Read This Articles:- 

 Top 6 OTT Movies You Must Watch : सस्पेंस, रोमांस, और थ्रिल से भरपूर ये फ़िल्में और सीरीज, इस वीकेंड बिंज वॉच के लिए बेस्ट हैं

Fighter Movie Trailer: इंतजार खत्म! इस दिन रिलीज होगा ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर की ‘फाइटर’ का ट्रेलर

Exit mobile version