Site icon Taza Trendy News

Vivo T3 5G Price Specification & launch Date 

Vivo T3 5G

Vivo T3 5G launch Date :-Vivo एक चाइनीज कंपनी है जो हर साल मार्केट में न्यू न्यू स्मार्ट फोन्स लेकर आती है। उनमें से ही इज बार वीवो ने Vivo T3 5G स्मार्ट फ़ोन भारत में लांच करेगा। इस स्मार्ट फोन मैं 8GB Ram के साथ 67 Waat का सुपर फास्ट चार्जिंग मिलेगा। ये फोन 21 मार्च को दोपहर 12 ब्जे भारत में लांच होगा। 

Vivo T3 5G Specification

Android V14 के लेटेस्ट version के साथ ये फोन को लांच किया जाएगा बात करे इस फ़ोन की प्रोसेसर की तो इसमें मीडियाटेक डाईमेंसिटी के चिपसेट के साथ 2.8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगा। और 108 MP का कैमरा सपोट के साथ ही 4500 mAh की बैटरी मिलेगी।

Vivo T3 5G Display

6.58 inch की बड़ी डिस्प्ले के साथ ही Amoled Panel कंपनी दुवारा दिया गया है। 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 413ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इस फ़ोन में 1100 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस , 120Hz रिफ्रेस रेट और फ़ोन में पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा।

Vivo T3 5G Battery & Charger

वीवो के इस फ़ोन में 4700 mAh लिथियम पोलिमर की बैटरी , जिसे चार्ज करने के लिए एक USB Type-C मॉडल 67W का फ़्लैश चार्जर मिलेगा, जो की मात्र ४६ मिनट इस फ़ोन को फुल चार्ज कर देता है।

Vivo T3 5G Camera

वीवो के इस स्मार्टफोन में 108 MP + 2 MP का डुअल रियर कैमरा OIS के साथ आता है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे और भी कई कैमरा फीचर्स मिलेंगे, 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा और 1080p @ 30 fps तक की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Vivo T3 5G RAM & Storage

8GB Ram , 128 GB का इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 8GB का वर्चुअल रैम और जिससे हम स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड भी कर सकते है.

रिलेटेड पोस्ट:- iPhone 16 Series में बड़ी बैटरी, अधिक बैकअप।

Vivo Y200e 5G की जानकारी अब उपलब्ध हो गई है। इसे आसानी से पढ़ें।

 

Exit mobile version