Xiaomi Civi 4 Launch Date in India:
श्याओमी के तरफ से नए साल के दौरान ही न्यू फ़ोन Note 13 सीरीज सफलता पूर्वक मार्केट मे लॉन्च हुई है।
और उसके तुंरत बाद ही Xiaomi कंपनी के ओर से Xiaomi Civi 4 सफलता से हमारे भारत मे लॉन्च होने के लिए त्यार है। इस फोन को पूरा न्यू लुक्स के साथ बाथरीन फीचर के सात लॉन्च किया जरा है। आज हम बात करेंगे Xiaomi Civi 4 Launch Date in India, और इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे मे।
Xiaomi
Xiaomi Civi 4 Launch Date in India:
कंपनी द्वारा इस फ़ोन को भारत मे लॉन्च करने की कुछ अधिक सूचना नही दी गई है। कुछ हिंट्स दिया गया है की मार्च के महीने में 24 March को चीनी बाजार मे लॉन्च किए जाएगा। पर Smartprix वेबसाइट का यह दावा है की यह फ़ोन भारत मे 25 मई 2024 को लॉन्च की जाएगी।
Xiaomi Civi 4 Specification
इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो ए मीडियाटेक Dimensity 8300 Ultra Octacore प्रोसेसर के सात आता है। जो आपको हाई एफपीएस के Saath बेस्ट गैमिंग परफॉर्मेंस देता है। Andriod 14 का सॉफ्टवेयर वर्जन के साथ 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के सात आता है। 144Hz Refresh Rate का डिस्प्ले और 80Waat की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है Xaiomi Civi 4 मे।
Xiaomi Civi 4 Display
इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो 6.67 इंच लम्बे पंच होल टाइप Curved Amoled डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 402ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, साथी 144Hz रिफ्रैश रेट और 480Hz का Touch Sampling Rate के साथ 1800Nits का पीक Brightness सपोर्ट देखने को मिलता है।
Xiaomi Civi 4 Camera
108 MP के साथ 8MP + 2MP ट्रिपल कैमरा के साथ यह फ़ोन आता है। बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 32MP + 32MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जाता है। जिसमे @4K 30fps UHD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Xiaomi का ये पावरफुल फ़ोन108MP कैमरा और 512GB स्टोरेज के साथ आ रहा है
Xiaomi Civi 4 Battery & Charge
Xiaomi के इस फ़ोन में 4600mAH लिथियम पोलिमर की बड़ी बैट्री का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही 80 Waat फास्ट चार्जिंग USB Type-C का सपोर्ट के साथ आता है। फ़ोन को फुल चार्ज होने में केवल 42 Min ही लगता है।
Xiaomi Civi 4 Price in India
एक रिपोर्ट के जरिए पता चला है के यह फोन केवल एक ही वेरिएंट के साथ ही मार्केट मे लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत ₹34,990 से शुरू हो जाएगी.
अगर आपको Xiaomi Civi 4 Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
ये भी पढ़ें :- Yamaha Neo Electric Scooter की मस्त कभर आई है – जाने गाड़ी के स्मार्ट फीचर्स और दाम!ये भी पढ़ें :- Yamaha Neo Electric Scooter की मस्त कभर आई है – जाने गाड़ी के स्मार्ट फीचर्स और दाम!