Taza Trendy News

Captain Miller Box Office Collection Day 2: ‘कैप्टन मिलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़ !

Captain Miller Film Box Office Collection: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Captain Miller Film Box Office Collection) के बारे में चर्चा करेंगे. यह एक बहु प्रशिक्षित फिल्म है. इस फिल्म का दर्शक बड़े लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे. धनुष की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. दक्षिण भारत से लेकर पैन इंडिया लेवल तक उनके चाहने वाले फैले हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म में भी भाग लिया था. उनकी इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा था. फिलहाल उनकी कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है.

Captain Miller Film Box Office Collection

उनकी इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. इस फिल्म में एक बेहतरीन कहानी को बड़े ही रोचक तरीके से पेश किया जा रहा है. हालांकि धनुष ने अपनी इस फिल्म का ज्यादा प्रचार प्रसार नहीं किया था. अब सब की निगाहें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स ऐसा भी दावा करती है कि यह फिल्म (Captain Miller Film Box Office Collection) अच्छी खासी कमाई कर सकती है.

Captain Miller Film Box Office Collection
Captain Miller Film Box Office Collection

Captain Miller  Film Box Office Collection Day 2

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुसरे दिन ₹ 6.75 Cr की कमाई की है

Captain Miller Film Box Office Collection Day 1

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ₹ 8.7 Cr की कमाई की है।

____Captain Miller Box Office Collection

Captain Miller  में हमें एक बेहतरीन कहानी को रोचक तरीके से दिखाया जा रहा है. इस फिल्म में लीड रोल में दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता धनुष दिख रहे हैं. धनुष के इस फिल्म की प्रचार प्रसार अधिक मात्रा में नहीं की गई है. इसका असर उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Captain Miller Film Box Office Collection)पर दिख सकता है. कई विशेषज्ञों का ऐसा भी कहना है कि बिना प्रचार प्रसार के ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस करने में सफल होगी. धनुष की लोकप्रियता इस बात का जीता जागता सबूत है कि उनकी फिल्मों को पैन इंडिया लेवल पर पसंद किया जाता है.

Captain Miller Film Box Collection 

Day 1 Friday – 8.7Cr
Day 2 Saturday – 6.75 Cr
Complete Profit – 15.45 Cr

Captain Miller Delivery Date

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 12 January 2024 को रिलीज़ हुई है. दर्शको की भीड़ पहले दिन सिनेमाघरों में देखने लायक होगी. अगर धनुष का जादू चला तो इस फिल्म को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.

Captain Miller Spending Budget 

एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के निर्माण कार्य में तक़रीबन Rs 50 crores लगे है. अब देखने वाली बड़ी बात होगी कि captain Miller मूवी इस आकड़े को पार कर पाती है या नहीं।

Read More Article:-

Ajay Devgn Raid 2: अजय देवगन की ‘रेड 2’ में ‘इस’ एक्टर की एंट्री; सस्पेंस-थ्रिलर ‘Raid 2’ में बनेंगे विलेन

Salaar Collection Day 20: सालार की आंधी ने तोडा एनिमल बॉक्स ऑफिस का बांध 400 करोड़ का आंकड़ा तह करते हुए बनी बढ़ा!

 

Exit mobile version